सर्वे करने आये जेई और सीएचसी प्रभारी के साथ कर्मचारी ने की अभद्रता

Oct 11, 2025 - 18:02
 0  8
सर्वे करने आये जेई और सीएचसी प्रभारी के साथ कर्मचारी ने की अभद्रता

कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन शनिवार की दोपहर करीब 1:30बजे सर्वे करने जेई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ अस्पताल के ही कर्मचारियों ने अभद्रता कर दी वही सीएचसी प्रभारी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तब तक कर्मचारी रितिक मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिल्डिंग के रखरखाव के लिए सर्वे करने RES जेई आलोक सिंह पहुंचे थे इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनिल शाक्य भी मौजूद थे तभी अस्पताल के कर्मचारी रितिक ने सर्वे करने आई टीम और सीएचसी प्रभारी से अभद्रता कर दी इसके बाद सीएचसी प्रभारी अनिल शाक्य ने मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी सूचना पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची लेकिन जब तक अभद्रता करने वाला अस्पताल का कर्मचारी रितिक मौके से फरार हो गया।

वही इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनिल शाक्य का कहना है कि मामले की जानकारी सीएमओ जालौन को दे दी गई है वहीं सीएमओ द्वारा जो दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow