110 विद्युत ट्रांसफार्मरों में लोड बैलेसिंग कार्य में जुटा विभाग

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगरीय क्षेत्र में स्थापित 110 ट्रांसफार्मरों में लोड बैलेंसिंग करने का कार्य चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 60 प्रतिशत से अधिक कार्य निपट चुका है, जबकि 30 अप्रैल तक लोड बैलेंसिंग कर विभागीय कर्मचारियों के द्वारा निपटा दिया जाएगा।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक कालपी नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में 110 विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। उ. प्र. पावर कारपोरेशन के दिशा निर्देशों के तहत उपखंड अधिकारी आदर्श राज तथा अवर अभियंता जितेंद्र कुमार की देखरेख में ट्रांसफार्मरों में लोड बैलेंसिंग का कार्य चलाया जा रहा है। जिससे न्यूटल सहित तीनों फेसों में बराबर-बराबर लोड चलना चाहिए। ट्रांसफार्मरों में अगर किसी भी फेस में लोड अधिक होता है तो उसके खराब होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। अवर अभियंता ने बताया कि न्यूट्रल एवं फेस में विद्युत की एक लोड बैलेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है कि आकाशीय बिजली गिरने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहे। बैलेंसिंग कार्य में अभिषेक, दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल, विमल कुमार, फहमीद, अनूप, सादिक खान, अजय निगम, लल्लन, सुनील, कमल आदि विभागीय कर्मचारियों के द्वारा रावगंज, रामगंज, गणेशगंज, आलमपुर तथा टरननगंज आदि मोहल्ले में ट्रांसफार्मरों में लोड बैलेंसिंग करके टेस्टिंग की जा चुकी है।
What's Your Reaction?






