अज्ञात बाहन चालक के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही को दिया पत्र

Apr 15, 2025 - 21:21
 0  28
अज्ञात बाहन चालक के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही को दिया पत्र

कोंच (जालौन) दिनांक 13 अप्रैल 2025 को रात्रि करीब 10.30 बजे गजराज रजक पुत्र विपिन रजक उम्र करीब 27 वर्ष ओमनी कार यू पी 80 बी यू 3247 से उरई से घर वापिस कोंच आ रहा था तभी पन्यारा व भदारी के बीच किसी अज्ञात वाहन चालक ने ओमनी कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें विपिन रजक का दाहिना हाँथ कंधे के पास से कट गया दुर्घटना की जानकारी 112 पुलिस द्वारा विपिन के परिवारीजनों को मिली और डायल 112 पुलिस ने गम्भीर हालत में सी एच सी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विपिन की गम्भीर हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज उरई के लिए रिफर कर दिया और मेडीकल कालेज ने विपिन को कानपुर के लिए रिफर कर दिया उक्त सूचना दिन मंगलवार को सुशील रजक पुत्र हरगोविंद रजक निवासी मुहल्ला मालवीय नगर ने प्रभारी निरीक्षक को देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow