किसान ने चार लोगों के खिलाफ खेत में हमला करने का आरोप लगाया

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जयरामपुर में खेत में गेहूं की फसल की कटाई के मामले को लेकर हमला करने पर पीड़ित किसान के द्वारा शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कार्यवाही करने की मांग है।
कालपी नगर के मोहल्ला महमूदपुरा निवासी रामाश्रय पुत्र कुंजीलाल ने कालपी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 14- 4.-2025 को शाम 5:30 बजे प्रार्थी मौजा जयरामपुर स्थिति अपने खेत में गया हुआ था। तभी खेत में गेहूं की फसल को चार नामजद लोग काटने लगे। प्रार्थी के द्वारा रोकने पर आरोपियों राजू, सूर्यांश, छोटू तथा हल्कू ने लाठी डंडों एवं असलहो से हमला कर दिया। इस हमले के दौरान प्रार्थी तथा प्रार्थी का नाती घायल हो गया। घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
What's Your Reaction?






