तहसीलदार व बी डी ओ ने वी एल ओ संग की बैठक दिये निर्देश

कोंच(जालौन) शत प्रतिशत मतदाता सूची को प्रभावी बनाये जाने के लिए सरकार द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और इसके लिए महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में दिन शुक्रवार को तहसील सभागार में तहसीलदार अभिनव तिवारी व बी डी ओ प्रतिभा शाल्य ने वी एल ओ ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप मतदाता महाअभियान दिनांक 25/26 नबम्बर दिन शनिवार/रविवार को चलाया जाएगा जिसमें नगर व क्षेत्र के वी एल ओ अपने अपने बूथों पर बैठकर मतदाता सूची में नाम जोड़ना हटाना व मृतक आदि कार्यों को अंजाम देंगें जिससे कोई भी मतदाता न छूटने पाए और मतदाता सूची त्रुटि हीन बनायी जा सके इस दौरान लेखपाल राजेन्द्र कुमार वर्मा संग्रह अमीन नबीन सुयश पाठक राघवेंद्र शर्मा वाल किशन प्रेम किशोर नजीब चन्द्र प्रकाश सहित तमाम वी एल ओ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






