पुत्री को बहला फुसला कर भगाने के आरोप में रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपने मामा के घर में जवारे का कार्यक्रम देखने आई युवती के गायब होने के मामले को लेकर पीड़ित माता ने कालपी कोतवाली में एक रिश्तेदार युवक के खिलाफ बहला फुसला कर पुत्री को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
उक्त मामले को लेकर मोहल्ला शांति नगर उरई शहर की रहने वाली महिला ने अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 7-4-.2025 को प्रार्थिनी अपनी 18 वर्षीया पुत्री को साथ लेकर कालपी कोतवाली क्षेत्र के अपने मांमा के ग्राम सोहरापुर जवारे का कार्यक्रम देखने के लिए आई हुई थी। प्रार्थिनी अपने घर सुशील नगर उरई वापस चली गई।जब कि अपनी पुत्री को मांमा के घर ग्राम सोहरापुर में छोड़ गई थी ।उसके पास एक मोबाइल भी है। दिनांक 12-04-.2025 को प्रार्थनी के चचेरे भाई का लड़का आरोपी पूजन मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्रार्थिनी की पुत्री की जन्म तिथि 01-07-2006 है। शिकायत के आधार पर कालपी कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की विवेचना ज्ञान भारती पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा द्वारा शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






