झोलाछाप डॉक्टर के बिरुद्ध महिला ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
कोंच(जालौन) कस्बे में बिना डिग्री दुकानें खोल कर बैठे झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं मामले में विभागीय कार्रवाई न होने से इनके हौंसले बुलंद है
बता दें कि ऐसा ही एक मामला दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिला जहां मोहल्ला मालवीय नगर निवासी महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थनी के घर के पास स्थित मोहल्ला आजाद नगर बजरिया में मुख्यमार्ग पर झोलाछाप डॉक्टर एहतराम पुत्र पीरवख्स अपना क्लीनिक व मेडिकल स्टोर खोले है जिसके पास कोई डॉक्टरी की डिग्री नहीं है वह रोजाना फर्जी रूप से डॉक्टरी कर आम जनमानस के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसने अपने शिकायतीपत्र में यह भी लिखा कि उक्त व्यक्ति के पास मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है
महिला ने प्रभारी अधिकारी से ऐसे फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ जांच कर इंडियन मेडिकल एक्ट की धारा 15 (23)व ड्रग एक्ट की धारा 18Ac एक के अंतर्गत कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?