विद्युत विभाग ने कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी विधुत विभाग ने कटिया डालकर विधुत चोरी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।विभाग की इस कार्यवाही से विधुत चोरी करने वालों में हडकम्प मचा है।
मालूम हो कि विधुत विभाग विधुत चोरी की सूचना देने के लिए बिजली मित्र नामक एप लाँच किया है जिस पर शिकायत करने पर विभागीय टीमें आकस्मिक चैकिंग करती है इसी के चलते बुधवार सुबह उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव तथा उनकी टीम ने नगर के विभिन्न चिन्हित स्थलों पर छापेमारी की थी इस मामले में उपखण्ड अधिकारी अवर अभियन्ता सहित विभिन्न विभागीय कर्मचारियों के साथ सँविदाकर्मी मौजूद रहे। इस मामले में टीम की तहरीर पर सोबरन सिंह पुत्र बाबूराम पाल निवासी मुहल्ला आलमपुर,रंजीता पत्नी सन्तोष निवासी राजेपुरा है तो इसी सूची में रिजवान खान पुत्र कुददूस खाँ निवासी राजेपुरा के अलावा टरननगंज पुलिस चौकी के पास राजेश पुत्र लालमन के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ है तो मिर्जामण्डी में जहीर खान के साथ कलीम पुत्र सलीम निवासी रामचबूतरा व माया देवी पत्नी रामस्वरूप निवासी दमदमा सहित लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ है।बिजली विभाग की इस कार्यवाही से बिजली चोरो में हड़कंप मचा है।विधुत उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर अभियान चलता रहेगा।
What's Your Reaction?