महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता - डॉ रूबी सिंह

Jul 21, 2023 - 17:52
 0  87
महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता - डॉ रूबी सिंह

अमित गुप्ता 

संवाददाता 

कालपी जालौन नवागंतुक महिला चिकित्सा अधिकारी ने कहां की अस्पताल में आने वाली महिला मरीजों को तत्परता से लगकर उनके मर्ज में इलाज करके स्वस्थ करने में मेरी पहली प्राथमिकता होगी इतना भी नहीं महिला रोगियों के लिए इलाज में मैं सदा खरी उतरूंगी।

गुरुवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा कक्ष में मौजूद नवागंतुक महिला चिकित्सा अधिकारी रूबी सिंह ने महिला मरीज के ईलाज के उपरांत ग्रामीण सुबह के प्रतिनिधि को एक भेंट में अवगत कराया कि मैं जनपद हमीरपुर की मूल निवासनी हूं वर्ष 2002 डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की तथा वर्ष 2012 वैच की चिकित्सा अधिकारी हूं जनपद फर्रुखाबाद के कई अस्पतालों में रहकर मरीज महिला की इलाज हेतु सदैव समर्पित रही हूं इसके उपरांत जनपद जालौन की माधौगढ़ सीएचसी में तैनात होकर महिला मरीज के ईलाज करने का एक अवसर भी प्राप्त हुआ है इसके उपरांत कुछ महीने के लिए सीएचसी कालपी में मेरी तैनाती हुई थी इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुझे ट्रेनिंग हेतु भेजा गया था ट्रेनिंग समाप्त होने के उपरांत जिला मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग उरई में भेजा गया उक्त मुख्यालय से जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा ने जिस उम्मीद के तहत मेरी सीएचसी कालपी में तैनाती की है मैं उस उम्मीद के तहत महिला मरीज के ईलाज पर सदैव खरी उतर कर के हर हाल में स्वस्थ करके सीएमओ का नाम रोशन करूंगी इतना नहीं महिला मरीज के ईलाज हेतु मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे सीएचसी कालपी में कई सालों से महिला चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था वही उक्त समस्या को सीएमओ ने तत्काल रिक्त पद को संज्ञान में लेकर महिलाओं के ईलाज हेतु महिला चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति किए जाने पर नगर वासियों ने उनकी भूर भूर प्रशंसा की है साथ में नगर वासियों ने मांग की है कि महिला चिकित्सा अधिकारी के पति चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद राजपूत को सीएचसी जालौन से सीएचसी कालपी मे अधीक्षक पद पर तैनात किए जाने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow