इंसानियत की मिसाल बने इंद्रभान सिंह, वक्त पर किया रक्तदान

उरई,जालौन। सामाजिक कार्यकर्ता शांतिस्वरूप माहेश्वरी की ओर से चलाए जा रहे रक्तदान जागरूकता अभियान का असर अब ज़मीनी स्तर पर साफ़ दिखाई दे रहा है। उनकी प्रेरणा से न केवल युवा रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं, बल्कि ज़रूरत के समय आगे बढ़कर किसी अनजान की जान भी बचा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया कोटरा निवासी मुनव्वर भाई के इलाज के दौरान, जिन्हें गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई लाया गया। इस दौरान उनके साथ कोई परिजन मौजूद नहीं था और डॉक्टरों ने तत्काल रक्त की आवश्यकता जताई। स्थिति नाजुक थी और समय बहुत कम।
इसी बीच पुलिस विभाग में कार्यरत इंद्रभान सिंह ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए बिना किसी संकोच के रक्तदान किया और मुनव्वर की जान बचाई। उनका यह कदम न केवल एक मिसाल बना, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि वर्दी पहनने वाला हर इंसान संवेदनशील दिल भी रखता है।
इस नेक कार्य की पृष्ठभूमि में शांतिस्वरूप माहेश्वरी की प्रेरणा रही, जो लगातार समाज में रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि "मानव सेवा ही सच्चा धर्म है और रक्तदान महादान है।
शांतिस्वरूप माहेश्वरी आज युवाओं के लिए एक प्रेरणास्तंभ बन चुके हैं, जो निस्वार्थ भाव से समाज में सेवा की भावना को मजबूत कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






