राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

Oct 2, 2023 - 18:25
 0  49
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जनपद दीवानी न्यायालय उरई के सभागार में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के कुशल निर्देशन में किया गया। 

      माननीय जनपद न्यायाधीश एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। 

      इसी के साथ स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले न्यायिक अधिकारी श्री प्रमोद कुमार गुप्ता विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट) को माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा सजीव पौधा देकर एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों/कर्मयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

    इस अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण इत्यादि को सम्बोधित करते हुये माननीय श्री लल्लू सिंह द्वारा कहा गया कि गांधी जी का मूल मंत्र सत्य पर आधारित जीवन दर्षन था। वह सत्य को दैनिक जीवन में आत्मसात किये रहे। उनकी कथनी व करनी में कोई भिन्नता नहीं थी और यही हम सबके लिये उनकी अनूठी प्रेरणा है। हम सब भी यह संकल्प ले कि हमारी कथनी व करनी में अन्तर न रहे तथा इसके साथ-साथ उन्होंने स्वच्छता पर बल देते हुये इसे दैनिक जीवन में उतारने का आवाह्न भी सभी से किया । 

 इस मौके पर गांधी जी के जीवन दर्शन पर सम्पन्न संगोष्ठी में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मनोज कुमार सिंह गौतम ने कहा कि गांधी जी सत्य को सर्वोच्च कानून और अहिंसा को सर्वोच्च सिद्धान्त मानते थे तथा उनके द्वारा गांधी जी के जीवन पर विचार व्यक्त किये।            वयोवृद्ध अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष जिला बार संघ जालौन श्री यज्ञदत्त त्रिपाठी ने भी अपने कविता पाठ के माध्यम से गांधी जी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये। न्यायालय कर्मचारी श्री अखिलेश यादव द्वारा रामधुन को सुमधुर संगीत के साथ प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

   इस अवसर पर अपर जिला जज-प्रथम श्री अरूण कुमार मल्ल, विशेष न्यायाधीश श्री अंचल लवानिया, विशेष न्यायाधीश श्री शिवकुमार, अपर कुटुम्ब न्यायाधीश श्रीमती अमृता शुक्ला, अपर सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद कमर, सिविल जज सी0डि0 श्री राजीव सरन, अपर सिविल जज सी0डि0/एफ0टी0सी0 श्री अर्पित सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनुकृति सन्त, सिविल जज जू0डि0/एफ0टी0सी0 श्रीमती प्रियंका सरन, विषेश न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री चन्द्रभान, प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार, सेन्ट्रल नाजिर अरविन्द निरंजन, कैशियर अवधेश सोनी एवं रीडर श्री अश्वनी कुमार मिश्र सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow