इंटेलीजेंट भारत के दो छात्रों ने जेईई में पाई सफलता

उरई,जालौन। कालपी रोड स्थित इंटेलीजेंट भारत इन्स्टीट्यूट के दो छात्रों ने जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल की है। शहर के मोहल्ला राजेंद्रनगर निवासी राम गुप्ता ने 92.9 परसेंटाइल के साथ ईडब्लूएस में 20062 वीं रैंक हासिल की है। राम के पिता नवोदय विद्यालय में कैंटीन का संचालन करते हैं जबकि मां अर्चना गुप्ता निजी स्कूल में अध्यापिका है। राम ने बताया कि उसे दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। जबकि उमरारखेरा निवासी विशाल गौतम ने भी 89.40 परसेंटाइल के साथ जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसके पिता संजय गौतम पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। जबकि मां राजकुमारी गृहणी हैं। वह रामश्री में पढ़ता था। बताया कि घर में पांच छह घंटे पढ़ाई से उसने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली है। इसके पहले इसी संस्था इंदल कुमार ने 95 परसेंटाइल, उत्तम सिंह ने भी 93 परसेंटाइल व आदर्श ने 91 परसेंटाइल अंकों के साथ जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इंटेलीजेंट भारत इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर दिलीप सिंह और सेंटर हैड विनय यादव ने बताया कि जनवरी में तीनों छात्रों को सफलता मिली थी। अब दो छात्रों ने सफलता पाई है। ये पांचों छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। संस्था में सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रियाज, वैभव, सूरज सिंह गौर , पुष्पेंद्र वर्मा आदि भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






