श्री विष्णु महायज्ञ की निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार
जालौन / ऐंधा में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ परीक्षित श्रीमती आरती राजपूत श्री बृजेंद्र राजपूत के नेतृत्व में कथा का आयोजन स्थान श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर ऐंधाश्री लोधेश्वर महादेव मंदिर से विद्वान पंडितों की वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद कलश में पवित्र जल धारण किया गया। 21 कलश की शोभायात्रा निकाली ब बड़ी संख्या में पुरुष महिला से श्रद्धालु शामिल रहे।
पवित्र जलस्तर से भरे कलशो की गांव के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए शोभायात्रा पूर्ण होने के बाद कथा आयोजन स्थान श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोंच्चारण के साथ स्थापित किया गया ,आरती के साथ शुरू की।
समस्त ग्रामवासी ने बताया, कि यज्ञ 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा इस दौरान प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा पंडित पं० श्री हरिहर नारायण शास्त्री के मुख्य से होगी।
कथावाचक पं० श्री हरिहर नारायण शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं की सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है, जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वह तीर्थ स्थल कहलाता है।
इसको सुनने एवं आयोजन करने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है,ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है तो वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है इसलिए 7 दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए ।
वो ही इसका फल प्राप्त करता है क्योंकि यह कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख्य की वाणी है जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध का प्रसंग का उल्लेख होने के साथ-साथ उस व्यक्ति के जीवन के महत्व के बारे में भी बताया गया है।
इसे सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ-साथ मोक्ष को प्राप्त करता है , इस कथा को सबसे पहले अभिमन्यु के बेटे राजा परीक्षित ने सुना था जिसके प्रभाव से उसके अंदर तक्षकनाग के काटने से होने वाली मृत्यु का भय दूर हुआ और उसने मोक्ष को प्राप्त किया।
शोभायात्रा में विकेक मिश्रा, श्याम महाराज , भगवान दास शर्मा, भगत जी , जीतू शर्मा जो महाराज व समस्त भक्तगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






