विद्युत तार गिरने से फैली आग ने मचाई तबाही

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा थाना क्षेत्र के गांव हांसा ,बड़ागांव, चतेला में आग से दहशत फैल गई इन गांवों में बुधवार को एक उस समय अफरा तफरी मची रही जब अलग अलग कारणों से गेंहू के फसल अवशेषों में अचानक आग लग गई आग लगने करीब तीन सौ बीघा की नरई जल गई ग्रामीणों ने पुलिस सहित अग्नि शमन को फोन पर सूचना दी ग्रामीणों ने अग्नि शमन के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया
गौरतलब है की अधिकतर खेतो में गेंहू की कटाई हो चुकी है खेतो में फसल अवशेष खड़े हुए है जिनका भूसा बनना है लेकिन एक विधुत चिंगारी ने चार गांवों के किसानों की नर ई जलकर नष्ट हो गई जिससे अब किसानों के सामने अपने मवेशियों के लिए भूसे का संकट पैदा हो गया है थाना क्षेत्र के ग्राम हासा में ग्यारह हजार की लाइन में अचानक फाल्ट हुआ जिससे लाइन के तीनों तार टूट गए और खेतों में गिर गए जिससे उठी चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया आग इतनी विकराल थी और तेज हवा से आग बहुत तेजी से फैल गई जिसने हासा से लेकर फरहाम पुर मौजा तक खेतो में खड़ी तीन सौ बीघा की नर ई को पल में नष्ट कर दिया आग की खबर मिलते ही गांव के किसानों ने ट्रैक्टरों से खेत जोतकर आग को रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज़ हवा और सूखे फसल अवशेषों के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हांसा गांव के किसान सुघरलाल के खेत के पास बिजली का तार गिरा, जिससे करंट की चपेट में आकर उनकी एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना ने पशुपालकों को भी संकट में डाल दिया है। गांव के पंकज, पुष्पेंद्र सिंह, निसार और रमेश तिवारी सहित कई किसानों का कहना है कि नरई जलने से अब पशुओं के लिए चारे की भारी कमी हो सकती है, जिससे भविष्य में दिक्कतें और बढ़ेंगी। वही बड़ागांव और चतेला में भी आग लगने से गेंहू के फसल अवशेष नष्ट हो गए थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि आग की सूचना मिली थी जिस पर तुंरन्त फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया गया है किसानों के फसल अवशेष जलकर नष्ट हुए है
What's Your Reaction?






