चौबीस घंटे पूर्व हुई चोरी का खुलासा, मयमाल मुजरिम गिरफ्तार

Apr 24, 2025 - 05:38
 0  3
चौबीस घंटे पूर्व हुई चोरी का खुलासा, मयमाल मुजरिम गिरफ्तार

नदीगांव, जालौन । एक दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने मयमाल मुजरिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम में शिवनी खुर्द में गब्बर सिंह पुत्र कमलेश के घर में घुसकर अज्ञात चोर ने ट्रॉली बैग से एक जोड़ी सोने के वाला ,रोल्ड गोल्ड की एक चैन तथा मंगलसूत्र मय पेंडिल व नगद ₹10000 चुरा लिए थे। इस चोरी को नदीगांव थाना पुलिस ने चुनौती मानते हुए अपने मुखबिर सक्रिय किये परिणाम स्वरुप थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्विवेदी ने चोरी के उक्त वारदात का खुलासा करते हुए हरिशंकर पुत्र रामप्रकाश उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम शिवनी खुर्द को मयमाल एवं रुपया 8100 नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इस चोरी की वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी, उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अजय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow