घर मे घुसकर मारपीट करने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर निवासी आशुतोष सिंह उर्फ आशु ठाकुर पुत्र चंदन सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8 अप्रैल 2025 रात्रि 9 बजे की है जब मेरे पिता घर के अंदर थे तभी नृपेंद्र सिंह उर्फ छोटे ठाकुर शिशिर हिमांशु ठाकुर पुत्रगण भगवान सिंह निवासीगण मुहल्ला गांधी नगर और सुमित कुशवाहा पुत्र अज्ञात निवासी धनुतालाब घर मे घुस आए और पिता व भाई के साथ लाठी डंडों और रॉड से मारपीट करने लगे जिससे मेरे पिता की दाहिने पैर की हड्डी टूट गयी और उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जिस पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 94/25 धारा 333/115(2)/117(2)/351(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






