नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन स्थानीय नगर के मोहल्ला उदनपुरा में दोपहर को किशोरी को दबोच कर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपी के विरुद्ध पीड़ित मां की ओर से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले पर सक्रियता बरत कर पुलिस ने नामजद आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उरई निवासिनी महिला अपनी पुत्री के साथ मोहल्ला उदनपुरा में अपने मायके वालों घर में आई हुई थी। पीड़िता की मां ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थिनी की 16 वर्षीया पुत्री दोपहर को पड़ोस की दुकान में सामान खरीदने के लिए गई हुई थी। तभी रास्ते में आरोपी जमील कुरैशी पुत्र नत्थू कुरैशी निवासी मोहल्ला उदनपुरा कालपी ने मेरी पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया तथा अंदर ले जाकर के जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। शोरगुल सुनकर आरोपी युवक मौके से भाग गया। पुलिस ने पास्को एक्ट तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए इस मामले की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने घटना स्थल का जायजा लिया। किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण एवं विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उक्त प्रकरण के विवेचक प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने नामजद आरोपी जमील को कालपी नगर पर दुर्गा मंदिर चौराहे में गिरफ्तार करके चालान कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी भागने के चक्कर में वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस ने पकड़ लिया। नानी के घर आई किशोरी के साथ हुई घटना को लेकर तमाम लोगों ने निंदा की है।
What's Your Reaction?






