गल्ला मंडी के प्रतिष्ठान में ताला तोड़कर मटर की बोरी चुराने वाले 5 बदमाश असलहा समेत गिरफतार

May 1, 2025 - 20:10
 0  212
गल्ला मंडी के प्रतिष्ठान में ताला तोड़कर मटर की बोरी चुराने वाले 5 बदमाश असलहा समेत गिरफतार

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)। 

कालपी/जालौन बीती 22/23 अप्रैल कीरात को कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी में व्यापारी के प्रतिष्ठान को निशाना बनाकर गल्ला गोदाम से ताला तोड़कर 90 बोरी मटर को चोरी करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी , एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक विशाल भड़ाना, राजेश कुमार, दयाशंकर, दीवान मुहम्मद मुईद , सुनील कुमार, आदि पुलिस जवानों ने कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमिलिया खुर्द जाने वाले रास्ते में अवैध तमंचे तथा कारतूस समेत कानपुर देहात जिले के आरोपी 5 बदमाशों प्रदीप उर्फ पेठा उर्फ नरेश, अर्जुन उर्फ अनूप पुत्रगण स्व अमरलाल, आमिर पुत्र युनिस खां निवासीगण ग्राम झींझक मुडेरा किन्नर सिंह थाना मंगलपुर कानपुर देहात, आशीष पुत्र स्वर्गीय वसंत लाल निवासी ग्राम भडावल थाना डेरापुर कानपुर देहात तथा विक्की पुत्र स्वर्गीय सतीश निवासी ग्राम सिवरामा थाना महोली जिला सीतापुर 

को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान चोरी के 28 बोरी मटर लदे पिकप वाहन को भी पकड़ लिया।सप्ताह भर के अंदर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पर जनता तथा व्यापारियों ने खुशी जताई है।

ज्ञात हो कि नवीन गल्ला मंडी कालपी में बाउंड्री बॉल के किनारे स्थित गल्ला व्यापारी योगेंद्र सिंह के प्रतिष्ठान का गोदाम बना हुआ हैं। इस गोदाम में कई प्रकार के जिसोंं की बोरियों भर कर रखी हुई थी। दिनांक 22/23 अप्रैल की रात बदमाशों ने गोदाम के अंदर घुसकर ताला तोड़कर सफेद मटर की बोरियों की चोरी कर ली थी।, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपये थी। मटर चोरी की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने चुनौतीपूर्ण तरीके से लिया। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के निर्देशन के मुताबिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के नेतृत्व में मामले का खुलासा करके पुलिस जवानों ने चोरी की मटर एवं अवैध शस्त्रों सहित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल के मुताबिक बदमाशों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत चालान करके विधिक कार्रवाई की गई है।

फोटो - चोरी के पकड़े गये मटर तथा बदमाशों के साथ पुलिस टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow