सीओ के नेतृत्व में पुलिस जवानों का फुट मार्च,3 वाइको के ऑनलाइन चालान काटे

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन अपराधों पर नियंत्रण करने तथा जनता में सुरक्षा का अहसास कराने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा फुट मार्च किया गया। इस दौरान तीन सवारियां लाद कर मोटरसाइकिल चला रहे तीन गाड़ियों का ऑनलाइन चालान भी किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5 बजे क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अप निरीक्षक गण बृजनंदन सिंह, राजेश कुमार, पुत्तू लाल के अलावा पुलिस जवान नगर के भीड़भाड़ वाले फुल पावर चौराहा में एकत्रित हो गए। यहीं से पुलिस जवानों ने फुट मार्च डाकघर ,राज मार्ग , टरनंनगंज बाजार, सराफा मार्केट, मूंगफली मंडी, खोवा मंडी आदि स्थानों में फुट मार्च किया। दिलचस्प बात कह रही के इसी दौरान नियम विरुद्ध मोटरसाइकिलो के ऊपर तीन सवारी को लादकर यात्रा करने पर तीन गाड़ियों का पुलिस टीम के द्वारा चालान कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रतिदिन फुट मार्च चलाया जाएगा।
फोटो - वाहनों के चालान काटते पुलिस अधिकारी
What's Your Reaction?






