किसान की तहरीर पर कालपी कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

Oct 13, 2023 - 18:05
 0  75
किसान की तहरीर पर कालपी कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन हदबन्दी होने के बावजूद जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना महेवा गांव के दबँगो को महंगा पड गया है। किसान की तहरीर पर कालपी कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेवा का बताया जा रहा है कृषक हरनाथ सिंह पुत्र रामपाल निवासी महेवा ने कोतवाली पुलिस को दिये शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि उसने वर्ष 2019 मे महेवा मौजा स्थित जमीन की पैमाइश के लिए हदबंदी कराई थी जिसमें आराजी नम्बर 429/1 रक्वा 0.347 हे0 व आराजी नम्बर 430/2 रक्वा 0.077 हे0 आराजी नम्बर 431/2 रक्वा 0.640 हे0 संक्रमणी भूमि का मालिक व काबिज है तथा आराजी की हदबन्दी पैमाईश रिपोर्ट 8 अक्टूबर 2019 को जिसकी पुष्टि उपजिलाधिकारी न्यायालय ने भी कर दी थी और उनके आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने खेतों की नापजोख कर पत्थर भी गाढ दिए थे लेकिन गांव निवासी दँबगो ने पत्थर उखाड़ कर फिर से कब्जा कर लिया है। पुलिस ने किसान की तहरीर पर हरीबाबू पुत्र शिवशँकर,भूरा पुत्र हरीबाबू ,धौकल पुत्र गुलबदन तथा शिवम पुत्र राजू के खिलाफ हदबंदी के चिन्ह विस्मार कर जमीन पर कब्जा करने के आरोप में सभी के खिलाफ धारा 352,और 447 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से हडकम्प मचा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow