मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूर्व विधायक छोटे सिंह ने विकास पर की चर्चा

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से मुलाकात करके 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए अलग-अलग मांग पत्र प्रस्तुत किए तथा गत वर्षों में बनाई गई मानक विहीन सड़क तथा क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर शिकायत की है।
लखनऊ कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से रूबरू होते हुए कालपी के पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने मांग पत्र सौंपते हुए अवगत कराया है कि 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई अलग-अलग ग्रामीण अंचलों में संपर्क मार्गों के आवागमन में ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से नसीरपुर से अटरिया, पिपरौधा से हथनौरा तक, कोहना से जमरेही तक, मसगायां से रामदास के डेरा तक, खाखरी से स्वरूपपुर तक, जकसिया से शारदा नगर तक, बैरई से बसन्तताल होकर कालीदेवी मन्दिर तक, मंगरौल से नयापुरवा, भदेख से सिद्धबाबा स्थान शमशान घाट तक के 10 मार्ग शामिल हैं। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से सड़क निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग उठाई है। इसी तरह दूसरे मांग पत्र में विधायक छोटे सिंह चौहान ने चार अलग-अलग स्थानो में रपटा निर्माण कराने की मांग की है जिसमें ग्राम टिकवाली से नून नदी में रपटा, छूंदा बाबा आश्रम महेवा नून नदी में रपटा, ग्राम जकसिया में तिलक के दरवाजे इकौना मार्ग में रपटा तथा शंकरपुर बुजुर्ग से हीरापुर के मध्य रपटे के निर्माण कराने को लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर क्षेत्र के विकास करने पर जोर दिया है।
नवनिर्मित सड़क तथा क्षतिग्रस्त रपटे की शिकायत
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने अलग-अलग शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए मानक विहीन बाजार की नवनिर्मित सड़क तथा तिगरेश्वर मंदिर के क्षतिग्रस्त रपटे की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुत शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के तिगरेश्वर मंदिर मार्ग में वित्तीय वर्ष 2018-19 में रपटा निर्माण कार्य आर.ई.एस विभाग के द्वारा कराया गया था। लेकिन 2021-22 में रपटा क्षतिग्रस्त होकर टूट गया, फलस्वरुप मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को काफी दिक्कत होती है। इसी तरह कालपी के बाजार में लोक निर्माण विभाग के द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन सड़क क्षतिग्रस्त होकर कई स्थानों से टूट गई है। उन्होंने सड़क तथा रपटे का सत्यापन कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






