सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत पर मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में कमी नहीं हो पा रही है। तीन दिन पहले उसरगांव में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त प्रकरण को लेकर वादी कुलदीप सिंह पुत्र गणपत सिंह निवासी रामनगर थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान ने कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 3-5-25 को मेरा पड़ोसी कन्हैयालाल माली पुत्र शंकर लाल माली व मेरा भाई शंकर सिंह तथा वीनू पुत्र शंकर लाल तीनों लोग लखनऊ से मोटरसाइकिल नंबर आरजे-06-बीएल-9683 से भीलवाड़ा के लिए जा रहे थे, तभी ऊसरगांव हाईवे में निर्माणाधीन अस्पताल के सामने ऑटो नंबर यूपी-92-एटी-2855 ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उपरोक्त तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमें कन्हैया लाल माली की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करके विवेचना उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह को सौंपी है।
What's Your Reaction?






