चोरी चोरी चुपके चुपके चल रहा फर्जी स्कूल

May 5, 2025 - 18:20
 0  84
चोरी चोरी चुपके चुपके चल रहा फर्जी स्कूल

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई/जालौन आखिर किस का संरक्षण है पर्दे के पीछे से कोंन अपनी कृपा बनाये हुए है।जिसके चलते आज भी वंद ताले के अंदर बिना मान्यता ओर मानकों के स्कूल का संचालन हो रहा है चौकाने बाली बात तो यह है कि अखबारों को सुर्खिया बनने के बाद स्कूल संचालक ने शिक्षा विभाग को लिखित दिया था कि वो स्वीकार करते है कि उमाशंकर पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा है इसलिए शिक्षण को लेकर स्कूल को तब तक के लिए बंद किया जाता है जब तक मान्यता ओर मानक पूरा न हो जाये।लेकिन संचालक ने बंदर की तरह गुलाटी मारी और शिक्षा विभाग को अंधेरे में रखकर आज भी स्कूल का संचालन कर रहा है

विदित हो कि नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही फर्जी शिक्षा की दुकानें सज जाती है ऐसी स्कूलों के पास न ही मैदान होता है न ही मानक होते है न ही मान्यता होती है लेकिन शिक्षा विभाग के रहमोकरम पर यह फर्जी स्कूल पनपते रहते है और बच्चों का भविष्य बर्बाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाते है कुछ ऐसा ही बंबी रोड़ पर खुला उमाशंकर पब्लिक स्कूल का संचालक कर रहा है कुछ दिनों पहले ही इस फर्जी स्कूल का जोर शोर से शुभारंभ हुआ।बिना मान्यता ओर मानकों के खुले इस स्कूल को लेकर मीडिया में खबरे भी प्रकाशित हुई।मामला जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुचा तो संचालक ने गोटे बिछाना शुरू कर दिया।लेकिन लगातार प्रकाशित हो रही खबरो को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस स्कूल संचालक को मान्यता संबंधी प्रपत्रो के साथ कार्यालय में हाजिर होने का नोटिस भेज दिया।नोटिस से घबराए उमाशंकर पब्लिक स्कूल के संचालक ने बहुत प्रयास किया कि उनका फर्जी स्कूल संचालित होता रहे लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संचालक के अरमानों पर पानी फेर दिया।जिसके चलते स्कूल संचालक ने एक ओर फर्जीबाड़ा करने का प्रयास किया और स्वलिखित शिक्षा विभाग को एक पत्र सौंपा।जिसमे उसने स्कूल को बंद करने की बात कही।और यह भी अस्वासन दिया कि स्कूल का गेट तभी खुलेगा जब मान्यता ओर मानकों को पूरा कर लेंगे।लेकिन यहां भी संचालक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अंधेरे में रखा।और अपना स्कूल पहले की तरह से ही संचालित रखा।बस चतुराई इतनी की कि सुबह जैसे है बच्चे स्कूल में प्रवेश कर जाते तुरंत ही संचालक गेट को अंदर और बाहर से बंद करवा देता ताकि लोगो को लगे कि स्कूल पूरी तरह से बंद है।अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग इस झूट और सरकार को धोका देने बाले स्कूल संचालक पर क्या कार्रवाई करता है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow