पुलिस ने पकड़ा वारंटी

कोंच (जालौन) थाना कैलिया के उपनिरीक्षक शिव प्रकाश वाजपेयी अपने हमराही कांस्टेविल आदित्य तिवारी के साथ क्षेत्र में शांति व्यबस्था जुर्म जरायम वारंटी पकड़ो अभियान के तहत गस्त पर मामूर थे और ग्राम पहाडग़ांव से गुजर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वारंटी नंदू प्रजापति उर्फ नन्दराम पुत्र स्व राम प्रताप प्रजापति ग्राम में घर के बाहर टहल रहा है तभी पुलिस मुखविर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गईं और तुरन्त ही घर के बाहर टहल रहे वारंटी नंदू प्रजापति उर्फ नन्दराम को दबोच लिया जो मुकद्दमा संख्या 40/23 अपराध संख्या 69/22 धारा 504/506/509 आई पी सी व 67 आई टी एक्ट व 3(1) द ध एस सी/ एस टी एक्ट में काफी समय से बांछित चल रहा था जिसे पुलिस पकड़कर थाना ले आयी जहां पर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?






