डीएम एसपी ने सूर्य मंदिर का किया निरीक्षण

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। शनिवार को कालपी तहसील के मदरालालपुर गांव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर का पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने घूम-घूमकर निरीक्षण किया।
मालूम हो कि यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर अपनी अद्भभुत वास्तुकला और कोणार्क मंदिर से मिलती-जुलती शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मंदिर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। धर्मस्थल के विकास तथा जीर्णोद्धार की योजना पर चर्चा की। सूर्य मंदिर यमुना नदी के तट पर स्थित होने के कारण धार्मिक रूप के अलावा पर्यावरण और पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत आकर्षक स्थल है। समझा जाता है कि निकट भविष्य में ऐतिहासिक धरोहर के विख्यात सूर्य मंदिर संरक्षित होगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र भी बनेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






