कालपी तथा आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान तथा रेलियों का आयोजन किया गया

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। गांधी जयंती के अवसर पर कालपी तथा आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान तथा रैलियों का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा छात्राओं में के द्वारा जगह-जगह स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
रविवार की सुबह उपजिलाधिकारी केके सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत, शिशुपाल सिंह यादव पप्पी, खान बाबू, निजाम अहमद आदि सभासदों के साथ नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया। इसी प्रकार नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज कालपी में स्वच्छता अभियान का आरंभ करते हुए शिक्षिकाओं से लेकर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने "स्वच्छता ही सेवा है" के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय तथा गणेश मंदिर में जाकर सफाई का अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की रंजना रानी द्विवेदी, मीनाक्षी मिश्रा, मिनी दुबे, आरती निर्मल, योग शिखा कन्हेरे, रमेश निषाद, गुड्डी, सोनू त्रिवेदी, अरविंद, लाल सिंह आदि लोगों ने सहभागिता की। साथ ही दर्जनों छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत एवं स्वच्छ जीवन सुंदर जीवन के नारे लगाकर जनता को जागरूक किया। परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रैलियां निकाल करके स्वच्छता तथा श्रमदान के प्रति नागरिकों में जागरूक किया। उपजिलाधिकारी के के सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाकर प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे। यही राष्ट्रपति महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
What's Your Reaction?






