चालक को आई झपकी, कार अनियंत्रित होकर पलटी

May 16, 2025 - 08:06
 0  203
चालक को आई झपकी, कार अनियंत्रित होकर पलटी

जालौन। शादी समारोह में सम्मिलित होकर कार से लौट रहे युवक को झपकी आ गयी। झपकी आने से कार सड़क के बगल में खंदक में पलट गयी।कार पलटने के कारण युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका ग्वालियर में उपचार चल रहा है।

जालौन गैस एजेंसी के मालिक प्रभु दयाल भाटिया के 42 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी लौना मार्ग बुधवार को लहार में बुआ की रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने गया था। बारात में सम्मिलित होकर कार से करीब सवा 2 बजे घर लौट रहे थे। जब उनकी कार नगर की सीमा पर छह पुल के पास पहुंची तो कार सवार युवक की झपकी लग गयी।झपकी लगने के कारण कार सड़क किनारे खंदक में जाकर पटल गयी ।कार पलटने के कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी पिता को दी। हालत गम्भीर होने पर उसे उसे चिकित्सालय से उच्च संस्थान के लिए रिफर कर दिया गया। हालत गम्भीर होने बेसुध अवस्था में उसे उपचार के ग्वालियर ले गये हैं। जहां पर उसका उपचार चल रहा है तथा खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow