सुरा के सुरूर में कंट्रोल से बाहर हुआ बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

अमित गुप्ता
रामपुरा जालौन
रामपुरा (जालौन) सड़क हादसे हर दिन होते जा रहे हैं रोजाना कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गमा रहे हैं ताजा मामला रामपुर थाना अंतर्गत कंजोसा का है जहां रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र एहवरन निषाद निवासी कंजोसा जगमनपुर से सब्जी लेकर करण खेड़ा मंदिर समीपस्थ पुलिया के पास तेज गति से बाइक फिसल जाने की वजह से मनोज गंभीर रुप से घायल हो गया सूचना पाकर परिवारी जनों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई प्रत्यक्ष दर्सियों के अनुसार बाइक इतनी तेज थी कि देखने वालों के होस उड़ गए।
What's Your Reaction?






