नशे बाज रोडवेज चालक ने खम्भे में मारी टक्कर,आधा दर्जन सवार घायल

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/ जालौन नशेबाज रोडवेज बस चालक का कारनामा सामने आया है जहां सवारियां लेकर कानपुर जा रही उरई डिपो की बस के चालक ने बीच सड़क पर डिवाइडर पोल में लगे प्रचार खम्भे में टक्कर मार दी। हादसे में लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती का कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर गंतव्य के लिए रवाना किया।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित जयसवाल होटल के पास का है। जहां सवारियां लेकर कानपुर जा रहीं उरई डिपो नम्बर up 78 HT 7941 के बस चालक ने डिवाइडर में लगे खंभे में टक्कर मारी दी। टक्कर लगते ही सवारी में अफरातफरी मच गयी और हादसे में लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयी जिन्हें इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं बताया गया है कि रोडवेज बस चालक नशे में था। जिसने इस घटना को अंजाम दिया। इससे पहले रोडवेज बस की सवारी ने आरोप लगाया है कि चालक ने रास्ते में में एक दो बार भी बस को लहराते हुए हादसे को दावत दी, जिसके बाद कालपी रोड के पास यह हादसा हो गया।
मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर डायल 112 कर्मी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल की वहीं सवारी का कहना है कि रोडवेज बस चालक नशे में था।और वह बस को यहां वहां घूम रहा था। जिसके कारण यह हादसा हो गया
फोटो -परिचय रोडवेज बस चालक ने खम्भे में मारी टक्कर
What's Your Reaction?






