सरकारी आवास में आगजनी करने वालों पर कार्यवाही की मांग उठाई प्रधान संगठन ने
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत सतोह प्रधान प्रतिनिधि ने आधा दर्जन प्रधानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए विकास खंड कोंच में सरकारी आवास में आगजनी करने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
ग्राम पंचायत सतोह प्रधान श्रीतमी ममता देवी प्रधान प्रतिनिधि हरीकिशोर पटेल के नेतृत्व में महेंद्र कुमार प्रधान जुझारपुरा, सुरेंद्र सिंह राजपूत प्रधान पिड़ारी, कपिल राजपूत प्रधान बड़ागांव, शिवप्रताप सिंह प्रधान विलासनी आदि ग्राम प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि 6 नवम्बर 2024 को विकास खंड़ कोंच में सरकारी आवास में आगजनी करने वालों के ऊपर कार्यवाही अमल में लायी जाये तथा ब्लाक प्रमुख कोंच के निधि (15वां वित्त) तथा मनरेगा द्वारा कराये गये पक्के कार्यो की जांच करवाये जाये आरोप है कि मौके पर एक भी काम नहीं है जिसकी उच्च स्तरीय जांच करवा कर कार्यवाही की जाये तथा क्षेत्र पंचायत विकास खंड़ कोंच में रह रहे बाहरी लोगों को वहां से हटाया जाये। प्रधानों द्वारा दिये गये ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से उक्त प्रकरण की जांच करवाये जाने की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?