गौशाला में गंदगी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई

May 22, 2025 - 18:40
 0  99
गौशाला में गंदगी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन  एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने कालपी के कदौरा ब्लाक के ग्राम इटौरा स्थित की गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। गौशाला में गंदा पानी मिलने पर सचिव तथा जिम्मेदार कर्मचारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिये निर्देश दिए।

  एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित इटौरा गौ आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। गौशाला में 135 गौवंश पाये गये।उन्होंने गर्मी में गौवंशो से बचाव के उपायो को देखा तथा पानी की टंकी,भूसा, चारा की हकीकत परखी। गौशाला में गौवंशो के लिये पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं मिली, टंकी में गंदा पानी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई।गौशाला में गौवंशो के संरक्षण के लिए ंपचायत के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एसडीएम ने मौके पर मौजूद सचिव को निर्देश दिया के गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गौवंशी के लिए छाया के पुख्ता इंतजाम निरंतर रखें जाये ।साथ ही हरे चारे की व्यवस्था की जाए तथा गौवंशो को शुद्ध पानी की व्यवस्था होनी आवश्यक है। इस दौरान चौकी इंचार्ज तथा केयर टेकरो की मौजूदगी रही।

फोटो - गौशाला का निरीक्षण करते एसडीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow