काली माता व भैरव बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ग्राम ऐंधा में निकली गई कलश यात्रा

जिला ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार
उरई/जालौन डकोर ब्लॉक क्षेत्र के ऐंधा गांव में श्री मां काली व भैरव बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गुरुवार के दिन श्रद्धालुओं द्वारा डीजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। ऐंधा गांव में काली माता व भैरव बाबा की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए । कलश रख कर डीजे बाजे के साथ महिला व पुरुष नृत्य करते हुए पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। इसके बाद 50 कन्याओं ने गांव के किनारे स्थित कुआ से जल भरकर पुनः श्री कारसदेव बाबा मंदिर के स्थान पर लाया। कलश यात्रा के बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए वैदिक मंत्रोच्चार से पुरोहितों द्वारा देवताओं का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 14 मई को भव्य कलश यात्रा से हुई। जो समस्त ऐंधा गांव का भ्रमण करते हुए कारसदेव बाबा मंदिर पर संपन्न हुई। 26 मई को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा-अर्चना के पश्चात मां काली व भैरव बाबा की प्राण की प्रतिष्ठा स्थापना की जायेगी । इस दौरान हवन का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
कलश यात्रा में श्री रामौतर शास्त्री, बड़े महाराज, नेता पाठक, विजय महाराज, रघु महाराज,रामजी पाल ,धर्मेंद्र पाल व अधिक संख्या में ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






