नशा का आदी व मानसिक रूप से विक्षिप्त पति ढूढने की पुलिस से लगायी गुहार

कोंच (जालौन) थाना नदीगांव के मुहल्ला सतिया निवासिनी श्रीमती नेहा पत्नी गोपाल ने दिन शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति गोपाल पुत्र स्व मुकेश मुहल्ला सतिया नदीगांव जिनके नाम मौजा कटकरी में गाटा संख्या 70 रकबा 2.105हे. में से 0.820 हे. कृषि भूमि है मेरे पति नशे के आदी हैं व मानसिक रूप से विक्षिप्त है वह आये दिन घर से गायब हो जाते हैं अभी बर्तमान में दिनांक 22 मई 2025 से लापता है मेरे पति का मोवायल नम्बर 7317671681पर जब भी फोन करो तो बात हो जाती है मगर वह यह नहीं बताते कि वह कहां है इसलिए मैं उनको खोज नहीं पा रही हूं मुझे भय है कि कोई नशा व मानसिक स्थिति का लाभ उठाकर उनके नाम की उपरोक्त आराजी को खुर्द बुर्द न करा दे उक्त आराजी अगर खुर्द बुर्द हो जाती है तो मैं व बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा
श्रीमती नेहा ने सी ओ से उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए व मेरे पति को खोजकर मेरे सुपर्द किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






