प्रशासन की रही श्री बैरागढ़ धाम एवं मूर्ति विसर्जन पर बेहतर व्यवस्था

Oct 14, 2024 - 07:42
 0  403
प्रशासन की रही श्री बैरागढ़ धाम एवं मूर्ति विसर्जन पर बेहतर व्यवस्था

व्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन थाना कोतवाली एट क्षेत्र अंतर्गत श्री माँ शारदा बैरागढ़ धाम स्थल पर नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मां श्री शारदा बैरागढ़ धाम पर दूर-दूर से श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना कर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं विशाल मेले का भी आयोजन होता है जिसमें नवरात्रि महापर्व पर दूर-दूर से श्रद्धालु श्रद्धा भाव लेकर माता रानी के दरवार में मिन्नते क़र चढ़ावा चढ़ाते हैं माताज़ी सभीभक्तो के कष्ट को हारती हैं ज्ञात हो सम्पूर्ण भारत मे 51 सिद्ध पीठ है जिसमे एक सिद्ध पीठ वेरागण धाम भी आता है जहाँ श्रीं शारदा शक्ति स्वरूपा शुयम बिराज मान है माँ सभी भक्तो की कामनाओं को पूर्ण करती है औऱ माता रानी की कृपा से बराबर कन्या भोज एवं विशाल भंडारा प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी चला बताते चलें इस वर्ष वारिश अधिक होने के कारण जगह कम थी

 पर माता रानी की कृपा व थाना एट पुलिस के सहयोग एवं अध्यक्ष थाना विमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत व नगर पंचायत एट एवं श्री बैरागढ़ धाम मेला व देवी प्रतिभाओं का विसर्जन हर्षोल्लाह व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत एवं निगरानी व सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं एवं देवी भक्तों द्वारा श्रद्धा भाव से जवारे एवं पूजा अर्चना संपन्न की गईं थाना एट पुलिस प्रशासन व्यवस्था की लोगों ने सराहना की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow