अधूरे काम को जल्द पूरा किया जाए, आगामी 26 जनवरी को होगा उरई स्टेशन का उद्घाटन - राजेश शर्मा

May 25, 2025 - 07:29
 0  93
अधूरे काम को जल्द पूरा किया जाए, आगामी 26 जनवरी  को होगा उरई स्टेशन का उद्घाटन  - राजेश शर्मा

उरई (जालौन) झांसी से आए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश शर्मा ने शनिवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कायाकल्प के काम को जल्द से पूरा करने को कहा। झांसी से शाम 5:00 बजे पहुंचे मंडल के सीनियर डीपीओ राजेश शर्मा ने स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान पी आर एस टिकट विंडो एन निरीक्षण करते हुए हाल में लगी एटीवीएम मशीन बंद मिली इस पर उन्होंने सीसीआई सत्येंद्र बंसल को बुलाकर फटकार लगाई और आगे कर शैली सुधारने के लिए हिदायत दी।सर्कुलेटिंग एरिया आर पी एफ थाना प्लेटफार्म में एक बार लग रही लिफ्ट और 40 फुट चौड़े ब्रिज को देखा। एचआरएमएस कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने वहां तैनात कर्मचारी से कर्मचारियों से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद वह रेलवे कॉलोनी के पास बन रहे कम्युनिटी हॉल को देखा। एस एस ई वर्क विवेक दुबे से कहा जल्द से अधूरे काम को पूरा किया जाए। इसके बनने से कर्मचारियों को लाभ मिलना शुरू होने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत हो रहे स्टेशन के कायाकल्प काम का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि अधूरे काम को जल्द पूरा किया जाए आगामी जनवरी 26 में उरई स्टेशन का उद्घाटन होगा। उन्होंने कहा पहले इस‌ स्टेशन के काम का शिलान्यास किया गया था ।अब जनवरी 2026 में उद्घाटन किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया में बनी पे एण्ड यूज़ शौचालय‌ को जल्द चालू कराने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक एसके खरे आरपीएफ दरोगा देशराज सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow