चोरी की मोटर साइकिल सहित पकड़े गए दो अभियुक्त

Jun 8, 2025 - 16:53
 0  175
चोरी की मोटर साइकिल सहित पकड़े गए दो अभियुक्त

कोंच (जालौन) कोतवाली पुलिस ने दिन रबिबार को पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 8 जून 2025 को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में रोकथाम अपराध चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर एवं बांछित अपराधी पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर कैलिया रोड पहाडग़ांव वाईपास तिराहा के पास दो अभियुक्तों को दो अदद चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 135/25 धारा 317(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूंछ तांछ के दौरान अपना नाम आरिफ खान पुत्र आकिल खान उम्र करीब 27 वर्ष व मोहित कुमार पुत्र स्व चंद्रशेखर उम्र करीब 21 वर्ष निवासीगण आराजी लाइन कोंच बताया जिनके पास से दो अदद मोटर साइकिल चोरी की प्लेटिना एम पी 30- एम डब्ल्यू 0722 व एच एफ डीलक्स एम पी 30- एम टी 6513 बरामद हुई उन्होंने बताया कि हम चोरी की मोटर साइकिल खरीदकर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर दूसरी जगहों पर अधिक कीमत पर बेंचकर लाभ कमाते हैं और आज भी मोटर साइकिलें बेचने जा रहे थे तभी आप लोगों ने पकड़ लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow