पानी पर बनाया गया भगवान श्रीराम व मन्दिर का चित्र
कोंच(जालौन) सरस आर्ट ग्रुप ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अपनी अभिव्यक्ति देते हुए भावात्मक रूप से जुड़ने के लिए मुहल्ला गांधी नगर स्थित प्राचीन रामलला मन्दिर में दिन शनिवार को पानी के ऊपर भगवान श्रीराम व राम मंदिर का चित्र को बनाया इस दौरान सरस आर्ट ग्रुप के आयोजक संजीव सोनी सरस ने बोलते हुए बताया कि 22 जनवरी के आयोजन से प्रेरित होकर हमारे भी मन में कुछ करने का विचार आया जिसपर महाभारत से प्रेरणा लेते हुए पानी पर चित्र बनाये जाने का बिचार अपने छात्रों के साथ बनाया क्योंकि महाभारत काल मे भी पानी की सतह पर ऐसा ही चित्र बनाया गया था जिसके कारण दुर्योधन को पानी नहीं दिखाई पड़ा था और वह पानी में गिर गया था इसी कड़ी में सरस आर्ट ग्रुप की सदस्य संस्कृति गिरवासिया ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा से प्रेरित होकर हम लोगों ने पानी के ऊपर रंगोली बनाई है जिसमें 4 वाई 3 फीट में पानी भरकर उसपर महीन कोयला डाला उस तैरती हुई परत पर भगवान श्रीराम व अयोध्या मन्दिर का चित्र बनाया इस अवसर पर ऋतिक यागिक उमंग तपा नेहा राठौर शिवानी पांचाल निधि पटेल आकांक्षा अग्रवाल अनूपा पटेल स्नेहा गुप्ता ईशिका पटेल दीक्षा सोनी प्रिंसी शिवहरे साक्षी पांचाल अमन राठौर अंशिका तोसामी अंकुश यागिक सहित सरस आर्ट ग्रुप के तमाम छात्र छत्रायें मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?