छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में भेजा जेल

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिं यहह के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं महिला सुरक्षा के मामले को लेकर कालपी पुलिस के द्वारा सक्रियता तेज की गई है। बुधवार को छेड़खानी करने वाले नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरहना आलमगीर में एक घर में रात में घुसकर किशोरी के साथ अश्लील हरकत की गई थी इस मामले को लेकर नामजद आरोपी की पुलिस सक्रियता से तलाश करने में जुटी हुई थी।सब इंस्पेक्टर मंतेश कुमारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जोल्हूपुर मोड में घेराबंदी करके नामजद आरोपी नरेश पुत्र बनखंडी निवासी ग्राम कुरहना आलमगीर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को जुर्म धारा 133, 74 व 331(4) व 351(2)के अंतर्गत मुकदमे में जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?






