सरकारी जगह पर कब्जा किये जाने का प्रधान पर लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कूड़ा निवासिनी सलैया वाली उर्फ लोंग श्री पत्नी स्व हमीर सिंह ने दिन बुधवार को तहसीलदार को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारे ग्राम के ग्राम प्रधान मीनू के पति हरेंद्र और ससुर अरबिंद सिंह नंदू और दो अज्ञात व्यक्ति आये और उन्होंने मेरा गैरेज के पास बने छप्पर को उखाड़कर फेक दिया और धमकी दी कि अभी तो छप्पर ही तोड़ा है आगे और भी लड़ाई बांकी है जबकि ग्राम प्रधान लेखपाल से मिलकर सरकारी भूमि गाटा संख्या 173, 164, और 165 मै अवैध कब्जा किये हुए हैं इसके बाबजूद भी 172 पर भी कब्जा करना चाहते हैं लोंग श्री ने तहसीलदार से जांच कर अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






