शैक्षिक-भ्रमण के लिए निकले परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, बच्चों में भारी उत्साह

Dec 5, 2024 - 18:52
 0  77
शैक्षिक-भ्रमण के लिए निकले परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, बच्चों में भारी उत्साह

कोंच( नदीगांव) नदीगांव ब्लॉक से 75 बच्चों का समूह शैक्षिक भ्रमण पर निकला यह यात्रा राष्ट्रीय आविष्कार मिशन के अंतर्गत आयोजित की गई जिसमें उन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई जानकारी प्रदान करना हैं परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने व बच्चों की विद्यालय में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से बच्चों को झांसी के डिजिटल संग्रहालय की यात्रा पर ले जाया जा रहा हैं जहां उन्हें भारत की तकनीकी प्रगति और विकास के बारे में जानकारी दी जाएगी शिक्षक संजय सिंघल ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और समझ बढ़ती है यह टूर कोंच के गल्ला मंडी से शुरू हुआ जहां खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने टूर पर जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता ए.आर.पी. विनय मिश्रा ए.आर.पी.दिनेश प्रताप सिंह संजय सिंघल राज किशोर देवेंद्र जाटव उपमा निरंजन सारिका अग्रवाल कमल सिंह आसिफ खान त्रिभुवन पटेल और सुमित पटेल जैसे शिक्षक भी मौजूद थे यह टूर जूनियर क्लास 6 से 8 तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था और बीआरसी केंद्र नदीगांव से बस द्वारा बच्चों को झांसी भेजा गया यह शैक्षिक भ्रमण बच्चों के लिए विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के महत्व को समझने का बेहतरीन अवसर साबित हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow