छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई से हुई मौत, पुलिस बल पहुंचा मौके पर

उरई,जालौन। डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में बुधवार को छेड़छाड़ की घटना के बाद गुस्साए पिता द्वारा आरोपी युवक की लाठी से पिटाई करने पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गांव सिमरिया निवासी राकेश की विवाहिता पुत्री बीते तीन महीनों से किसी पारिवारिक विवाद के कारण मायके में रह रही थी। बुधवार सुबह वह गांव के हैंडपंप पर पानी भर रही थी, तभी पड़ोसी युवक कल्लू (28) पुत्र चंद्रशेखर राजपूत वहां नशे की हालत में पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज भी शुरू कर दी।
घटना से आहत युवती घर पहुंची और आपबीती पिता को सुनाई। इस पर गुस्से में आए पिता राकेश मौके पर पहुंचे और हेडपंप के पास ही आरोपी कल्लू की लाठी से पिटाई कर दी। हमले के बाद युवक मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। लगभग दो घंटे तक घायल युवक वहीं पड़ा रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डकोर पुलिस शशिकांत चौहान और सीओ सदर अर्चना सिंह मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ सदर अर्चना सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।"
What's Your Reaction?






