पेट दर्द के बहाने मोटर साइकिल लेकर हुआ रफूचक्कर

कोंच (जालौन) पेट का दर्द दिखाने के लिए दुकान मालिक की मोटर साइकिल मांगकर डॉक्टर के यहां दिखाने को कहकर गया युवक दुबारा वापिस नहीं आया तब दुकान मालिक ने मोटर साइकिल ले जाने की शिकायत पुलिस से की।
मामला थाना कैलिया के ग्राम फुलेला निवासी राज कुमार पुत्र राम बहादुर पटेल का है जिनके यहां पर चंद्रपाल पुत्र भगीरथ अहिरवार निवासी सेरसा थाना समथर जिला झांसी काम करता था घटना दिनांक 24 जून 2025 समय करीब सुवह 7.30 बजे की है जब चंद्रपाल देवगांव से खैरी के बीच रास्ते में स्थित ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा तो चंद्रपाल ने पेट दर्द होने की बात कही और मोटर साइकिल यू पी 92 ए एम 7004 सुपर स्प्लेंडर लेकर देवगांव डॉक्टर साहब के यहां दिखाने चला गया जब काफी समय तक चंद्रपाल नहीं लौटा तो राज कुमार ने डॉक्टर के यहां पता किया तो उन्होंने मना कर दिया काफी खोजबीन के बाद भी न मोटर साइकिल मिली न चंद्रपाल का पता चला तब राज कुमार ने कैलिया पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






