प्रधान व सचिव पर लगाये भ्र्ष्टाचार के आरोप एस डी एम से की शिकायत

कोंच (जालौन) ग्रामों में विकास के नाम पर प्रधान व सचिव मिलकर करिश्माई खेल खेलते रहते है और सरकारी धन का बन्दरबांट कर लेते हैं वहीं आम नागरिक अपने आपको ठगा महसूस करता है।
मामला बिकास खण्ड नदीगांव की ग्राम पंचायत शिवनी बुजुर्ग का है जहां के निवासियों ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को शपथ पत्र कीचड़ युक्त रास्तों की फोटो बर्क की छाया प्रतियां देते हुए बताया कि ग्राम में प्रधान व सचिव द्वारा कराए जा रहे कार्यों में भ्रष्टाचार्य पूर्ण रूप से व्याप्त है क्योंकि प्रधान द्वारा महेश वर्मा के घर से पुष्पेंद्र के घर तक सीसी निर्माण मुकेश के घर से भगवानदास कोटेदार के घर तक कोटेदार के घर से सुरेश वर्मा के घर तक नितिन ठाकुर के मकान से रघुवंशी पटेल के मकान तक आदि कराए गए निर्माण कार्यों का धन निकाल लिया है वहीं समतली करण व गूल खुदाई एवं सफाई के नाम पर भी बर्क आई डी दिखाकर भुगतान करा लिया है हद तो तब हो गयी जब राम नरेश राठौर तथा शंकर जी के मंदिर तक के इंटर लॉकिंग निर्माण का पैसा हजम कर लिया और रास्तों में कीचड़ व शौचालयों का गंदा पानी भरा हुआ है जिसके कारण नोनिहाल स्कूल नही नहीं जा पा रहे हैं ऐसे तमाम भृष्टाचारों का आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं ग्रामीणों ने एस डी एम से स्पष्ट कहा है कि मौके पर कोई भी काम नहीं कराया गया जिसकी स्वयं स्थलीय जांच कर कड़ीं कार्यवाही किये जाने की मांग की है इस दौरान उदयवीर राजेन्द्र प्रसाद सन्तोष कुमार राहुल वर्मा लोटन राम योगेश कुमार उमाशंकर सिंह प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






