मारपीट कर किया लहूलुहान

कोंच (जालौन) अकारण मारपीट करते हुए एक व्यक्ति को लहू लुहान कर दिया और जब लोग उसे बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
उक्त के संबंध में मोहल्ला आरजी लाइन निवासी स्माइल पुत्र तय्यूम ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 31 अगस्त 2025 समय करीब 8:30 बजे रात्रि की है जब मेरा भाई इसरायल पुत्र तय्यूम मुहल्ला आजाद नगर में चौक के पास जा रहा था तभी इमरान पुत्र इरफान निवासी आजाद ने मेरे भाई को अकारण गाली गलौच करते हुए मारा पीटा जिससे वह लहू लुहान हो गया और मेरे भाई के चेहरे पर कई चोटेंआई इसके बाद इमरान गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया स्माइल ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?






