बेमौसम बरसात ने खाटू श्याम महोत्सव तैयारियों में डाला खलल

Oct 28, 2025 - 18:23
 0  36
बेमौसम बरसात ने खाटू श्याम महोत्सव तैयारियों में डाला खलल

कोंच (जालौन) दिनांक 29 अक्टूबर को होने वाले भव्य खाटू श्याम महोत्सव की तैयारियों में दिन सोमवार की बारिश ने खलल डाल दिया सुबह से जारी लगातार बारिश के चलते आयोजन स्थल एस.आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान में पानी भर गया जिससे मंच और बैठने की व्यवस्था पर असर पड़ा है सोमवार देर रात जैसे ही आयोजकों को पानी भरने की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी निकासी के प्रयास शुरू कर दिए।

         पागल श्याम प्रेमी परिवार समिति के आयोजकों ने बताया कि टीम लगातार ग्राउंड से पानी निकालने में जुटी हुई है ताकि महोत्सव की तैयारियों में कोई बाधा न आए उन्होंने कहा कि यदि मंगलवार दोपहर तक बारिश नहीं रुकती है और मैदान की स्थिति सामान्य नहीं होती है तो कार्यक्रम स्थल को बदलने का निर्णय लिया जा सकता है इसके लिए समिति ने वैकल्पिक रूप से गल्लामंडी मैदान को तैयार रखने की योजना बनाई है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो

आयोजक मंडल का कहना है कि चाहे मौसम जैसा भी हो भक्तों की आस्था और भक्ति भाव में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी खाटू श्याम महोत्सव में इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है मंच सज्जा भजन संध्या और भव्य झांकियों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं आयोजन समिति ने जनता से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और कार्यक्रम स्थल से संबंधित अपडेट्स पर ध्यान बनाए रखें

इस मौके पर समिति के डॉ आलोक निरंजन समिति अध्यक्ष पिंकू फुलैला संजय रानू शिवहरे कुलदीप सोनी राजीव सोनी महावीर गुप्ता दिवाकर सोनी ठाकुर सोनी सुमित अग्रवाल सौरभ शिवहरे राजेश राठौर,राजा सोनी विवेक अग्रवाल हैप्पी छोटू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow