सूरज ज्ञान विद्यालय के वाहन ने टक्कर मारकर एक को किया मरणासन्न

Jul 17, 2025 - 19:27
 0  135
सूरज ज्ञान विद्यालय के वाहन ने टक्कर मारकर एक को किया मरणासन्न

कोंच (जालौन) सूरज ज्ञान विद्यालय के बाहन चालकों द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाये जाने की आदत सी बन गयी है क्योंकि प्रति वर्ष विद्यालय के बाहन चालकों द्वारा कहीं न कहीं गाड़ी ठोक दी जाती है और जांच के नाम पर टांय टांय फिस्स हो जाता है क्योंकि बीते साल भी सूरज ज्ञान विद्यालय के बाहन चालक ने कान में लीड लगाकर बाहन चलाते हुए कैलिया बाईपास रोड पर बाहन को ठोक दिया था न जिसमें बच्चे चुटहिल हो गए थे और इसबार भी बाहन चालक ने दिन गुरुवार को लापरबाही से बाहन चलाते हुए सुबह करीब 8.15 बजे यू पी 92 ए ई 4070 में उस समय गाड़ी ठोक दी जब ग्राम अकनीबा निवासी बिनोद कुमार शिवहरे पुत्र प्रेम नारायण उरई से अपने ग्राम जा रहे थे और पंचानन चौराहे पर विपरीत दिशा से आ रही मैजिक यू पी 45 टी 8641के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिससे बिनोद कुमार घायल हो गए और उनका बाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया उसी समय सूरज ज्ञान विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह राजावत अपने स्टाफ के साथ आये और गाली गलौच कर बिनोद से लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए तथा क़ानूनी कार्यवही करने पर जान से मारने की धमकी दी ऐसा घायल बिनोद का कहना है उक्त के सम्बन्ध में बिनोद ने दिन गुरुवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

????????????????????????????????????

बैन में लिखा सावधान बच्चे हैं और चलाते लापरवाही से है

????????????????????????????????????

*कोंच*(जालौन)सूरज ज्ञान विद्यालय के बच्चों को लाने और ले जाने बाले वाहनों पर बड़े बड़े अक्षरों में सावधान बच्चे हैं का स्लोगन लिखा रहता है लेकिन बाहन चालक को स्वयं नहीं पता होता कि वह बच्चों का वाहन चला रहा है और लापरवाही से कभी कानों में लीड लगाकर कभी मस्ती में विद्यालय वाहन को चलाया जाता है और बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसमें विद्यालय प्रशासन भी बराबर का जिम्मेदार है क्योंकि टेक्सी परमिट पर बगैर वर्दी के ड्राइबर बाहन चलाते हुए देखे जाते हैं जो प्रतिदिन विद्यालय से बच्चों को लेने व छोड़ने जाता है जो विद्यालय प्रशासन को नहीं दिखाई पड़ता है जिससे सिद्ध होता है कि विद्यालय प्रशासन भी जानबूझकर विद्यालय वाहनों को लापरवाह ड्राइवरों से चलवा रहा है ऐसे भी विद्यालय प्रशासन पर भी कार्यवाही होना लाजमी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow