जलभराव से बेहाल सरस्वती नगर, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

Jul 18, 2025 - 20:47
 0  44
जलभराव से बेहाल सरस्वती नगर, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

 के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन 

उरई (जालौन)। मोहल्ला सरस्वती नगर, मुस्कान हॉस्पिटल के पीछे रहने वाले दर्जनों परिवारों को जलनिकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को मोहल्लेवासियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपा और जल्द समाधान की मांग की। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मोहल्ले में करीब 50 परिवार निवास करते हैं। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश का पानी गलियों में भर जाता है, जिससे आने-जाने में दिक्कतें होती हैं। कीचड़ और जलभराव के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही पानी में कीड़े-मकोड़े पनपने लगे हैं जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मोहल्ला वासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर पालिका से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मोहल्लेवासियों ने डीएम से हस्तक्षेप कर जलनिकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द करवाने की मांग की। इस दौरान किशन सिंह, कल्याण सिंह, कमलेश सागर,राजेश कुमार, राम राजा राठौर, प्रद्युम्न कुमार, राजू वर्मा, उमंग सहित कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow