सिद्धि विनायक नर्सिंग इंस्टीट्यूट की मेधावी छात्राएं हुई सम्मानित

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन
उरई,जालौन। शहर के कोच रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में हिंदुस्तान टीम द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिद्धि विनायक नर्सिंग इंस्टिट्यूट के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीएनएम कोर्स की पांच छात्राएं और एएनएम कोर्स की एक छात्रा को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सिद्धि विनायक नर्सिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर महेंद्र सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को आकर्षक बना दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रस्तुतियों की सराहना की। आयोजन में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को प्रोत्साहित करते हैं। समारोह समापन तक प्रेरणा, प्रोत्साहन और सम्मान की भावना से भरा रहा।
What's Your Reaction?






