संविधान व आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा-- दीपराज गुर्जर

Apr 19, 2024 - 17:45
 0  46
संविधान व आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा-- दीपराज गुर्जर

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई(जालौन) संविधान व आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा इसलिए तरह तरह के फंडे अपना कर हर हाल में सत्ता हासिल करने की युक्ति अपना रही है उक्त बात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने एक अनौपचारिक भेंट वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भेदभाव पूर्ण और नफरत फैलाने वाले काम कर रही हैं। पूरे तानाशाही रवैया से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग एक देश के प्रतिनिधि के रूप में काम न करके स्वयंभू बनकर काम कर रहे हैं। जहां एक ओर आम जनमानस महंगाई और बेरोजगारी की मार से त्राहिमाम त्राहिमाम मचा रहा है। वहीं दूसरी ओर देश के दो चार अमीर घराने के लोग देश में लूट पाट कर खुशियां मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नियति संविधान और आरक्षण खत्म करने की है।इसीलिए देश को निजीकरण की ओर ले जा रहे हैं।यदि संविधान को बचाना है और अपने आरक्षण को सुरक्षित रखना है तो लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का सूपड़ा साफ करने का संकल्प लेना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow