नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतत्व में निकली गई स्वच्छता अभियान रैली

कदौरा जालौन विशेष स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को नगर पंचायत कदौरा में जागरूकता रैली निकाली गई। सफाई कर्मियों ने सड़क पर पड़े पॉलिथीन को उठाया रैली का नेतृत्व कर रही अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने लोगों से घरों वा दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखने और सफाई कार्य में सहायता की अपील की। रैली के दौरान लगभग 2 किलो प्रतिबंधित पांलिथिन नगर पंचायत कर्मियों ने दुकानदारों से जमा कराया । पालिका के कर्मचारी रतनलाल ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग कर रहे थे रैली के दौरान उन्होंने उसे जमा कर लिया अब दोबारा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर उनसे सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा । नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने लोगों से घर का कूड़ा कचरा निर्धारित डस्टबिन तथा नगर पंचायत की गाड़ी में डालने का अनुरोध किया । इस स्वच्छता अभियान रैली में उपस्थित लोगों में रविकांत शिवहरे ,नगर पंचायत प्रतिनिधि सलमान , विक्की,पाल जी, अभिषेक, अशोक बाबू जी, आशीष तिवारी पवन गुप्ता सभासद में अंकित, गौतम, महेश, राकेश, राजवीर विश्वकर्मा, मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?






